AD1

loading...

Monday 19 June 2017

10 अनोखे फ़ायदे ! नारियल तेल को बाथरूम में रखने के..!!!

Image result for coconut oil


10 अनोखे फ़ायदे ! नारियल तेल को बाथरूम में रखने के..!!! Nariyal Tel ke fayde, Benefit of coconut Oil

नारियल तेल की घर में कई तरीकों से इस्तेमाल कीया जाता है | नारियल तेल को त्वचा , बाल और स्वस्थ के अन्य फायदों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है | आज हम आपको नारियल तेल को बाथरूम में रखने के 10 अनोखे फायदों के बारे में बतायेगे |
1. मसाज – नारियल तेल को मसाज करने के लिए भी इस्तेम्मल किया जाता है | इससे हुयी मालिश से आपके शरीर के अंगो को शांति मिलेगी 
2. मसूड़ों की सफाई – जो लोग मसूड़ों की समस्या से परेशान है , उनके लिए नारियल तेल की आयल पुल्लिंग (तेल दुवारा मुह की सफाई ) वरदान है | सुबह खली पेट ब्रश करने से पहले नारियल तेल से मुह की सफाई करें |
3. त्वचा में नमी – नारियल तेल त्वचा में नमी का आसान और असरदार जरिया है | अगर आप रुखी और बेजान त्वचा से परेशान है , नारियल तेल आपके लिए रामबाण है | यह आपकी त्वचा के भीतर जा कर धुल मिट्टी को बाहर निकालता है |
4. बालों के लिए – अगर आप बालों के झड़ने से परेशान है ! नहाने से पहले आधा चमच नारियल तेल की मालिश बालों पर करे और फिर 15 मिनिट बाद बालों को धो ले , बालो का झड़ना कम हो जाएगा |
5. शेविंग क्रीम का व‌िकल्प  – Shaving करते समय या हजामत करने के बाद नारियल तेल का प्रयोग अच्छा है | शेविंग के कारण होने वाली स्किन इन्फेक्शन से बचा जा सकता है |
6. नाख़ून – नारियल तेल को अपने हाथों , उंगलियों  पर रगड़ने से फंगल  इन्फेक्शन का जोखिम कम हो जाता है | और नाखुनो की खूबसूरती बनी रहती है |
7. स्किन का जलना (irritation) – नारियाल तेल से त्वचा में जलन कम हो जाती है | नारियाल तेल एंटी-बैक्टीरियल होता है , जिस से आपकी स्किन में जलने की भावना कम हो जाती है |
8. Makeup उतरने के लिए – कई makeup मुह से उतरने का नाम ही नहीं लेते | नारियाल तेल को अपने मुह पर लगाये और आपके मुह का जिद्दी मेकअप तुरंत उतर जये गा |
9. घुंगराले बालों की देखभाल – अगर आपके बाल घुंगराले या सूखे है तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते है | नारियाल तेल से आपके बालों में जान आ जाएगी |
10. नैचुरल डियोडोरेंट – नारियल तेल के इस्तेमाल से आप पसीने की बदबू से दिन भर दूर रह सकते हैं। छह चम्मच नारियल तेल में एक चौथाई कप बेकिंग सोडा मिलाएं, एक चौथाई कप आरारोट व कुछ बूंद यूकोलिपटस या मिंट ऑयल मिलाएं और एक जार में बंद करके रख दें।

No comments:

Post a Comment

4 Amazing Benefits of Sleeping on the Left Side

You may have heard this counsel before and not gave careful consideration to it, but rather we thoroughly considere...